---विज्ञापन---

18 साल की भारतीय लड़की ने रचा इतिहास, दोहरा शतक जड़कर मचाया तहलका

Neelam Bhardwaj: भारतीय घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की 18 साल की बल्लेबाज नीलम भारद्वाज ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए डबल सेंचुरी जड़ दी।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 11, 2024 13:01
Share :
Neelam Bhardwaj

Neelam Bhardwaj: उत्तराखंड की 18 साल की बल्लेबाज नीलम भारद्वाज ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 137 गेंदों पर नाबाद 202 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में नागालैंड पर 259 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही अब वो लिस्ट ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

नीलम की इस शानदार पारी में 27 चौके और दो छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत उत्तराखंड ने 50 ओवर में 371 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। उनकी यह पारी एक कंप्लीट पारी थी, जहां उन्होंने धैर्य और समय के साथ इच्छानुसार तेजी से रन बनाए। उत्तराखंड के बड़े स्कोर के सामने नागालैंड की पारी सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई। अनुभवी भारतीय गेंदबाज और उत्तराखंड की कप्तान एकता बिष्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए।

---विज्ञापन---

पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 11, 2024 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें