कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को जेल हो सकती है। महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर माफी मांगने के बाद भी कथावाचक के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के वकील अधिवक्ता आशुतोष श्रीवास्तव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बहुत गंभीर मामला है पुलिस को एक्शन में आना चाहिए। अगर पुलिस एक्शन नहीं लेती है कोर्ट स्वत: इसे संज्ञान ले सकता है और फिर इस पर पुलिस को निर्देश भी दे सकता है।
इस पर कार्रवाई हो, इसकी जांच हो और एफआईआर दर्ज की जाए। कथावाचक ने जो बयान दिया है वो गैरकानूनी है। कथावाचक पर कार्रवाई होनी चाहिए। कथावाचक ने अपने इस बयान को सार्वजनिक मंच से दिया है। यह अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करते हुए बिल्कुल एफआईआर की जानी चाहिए। पुलिस को स्वंतत्र रूप से इस मामले में काम करना चाहिए वो भी बिना किसी राजनीतिक दबाव के एफआईआर की जानी चाहिए।
वहीं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर दिए बयान के बाद माफी मांग चुके हैं। उनका कहना है कि अगर उनके बयान से महिलाओं को बुरा लगा है तो वो माफी मांगते हैं।
Edited By
Reported By