Narendra Modi oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले पीएम आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि अगले 5 साल का रोडमैप तैयार है। उन्होंने रोडमैप को किस तरह से लागू करना है इस पर भी चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि जो भी विभाग आपको मिलेगा उसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। इसकी चिंता कीजिएगा। प्रधानमंत्री आवास पर 22 सांसदों के साथ हुई बैठक में मोदी ने कहा कि 5 साल के रोडमैप पर आप जी जान से जुट जाइएगा। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 में भारत को पूरी तरह से विकसित भारत बनाना है। जनता को एनडीए पर भरोसा है। उसे और मजबूत करना है।
ये भी पढ़ेंः Narendra Modi Oath Taking Ceremony Live: शपथ ग्रहण थोड़ी देर में, शाह-गडकरी और नड्डा मंच पर पहुंचे
प्रधानमंत्री आवास पर मीटिंग में एस जयशंकर, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, मनोहरलाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, शिवराज सिंह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, जीतनराम मांझी, ललन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह, जी किशन रेड्डी, अर्जुनराम मेघवाल, हरदीप सिंह पुरी, किरन रिजिजू, रवनीत सिंह बिट्टू, रामदास अठावले समेत कई सांसद शामिल थे।