Yellow & White Nails Shubh Ashubh Sanket: सामुद्रिक शास्त्र एक सटीक भारतीय विद्या है, जिससे शरीर की बनावट के आधार पर मनुष्य के स्वभाव और भविष्य के बारे में जाना जाता है. इसमें नाखूनों के रंग और बनावट को भी महत्वपूर्ण संकेत माना गया है, जिससे व्यक्ति के स्वभाव, करियर, लव लाइफ, बुद्धि और रिलेशनशिप आदि के बारे में पता चलता है.
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जब नाखून का रंग धीरे-धीरे पीला होने लगता है, तो वो शुभ संकेत नहीं है. ये इशारा है कि आपके रिश्ते में मन-मुटाव बढ़ने वाला है. इसके अलावा पीले नाखून व्यक्ति की कमजोर मानसिक स्थिति को भी दर्शाते हैं. यदि आपके नाखूनों का रंग भी पीला हो रहा है तो ज्यादा तनाव न लें, बल्कि योग और मेडिटेशन करें. साथ ही आदित्व हृदय स्तोत्र का नियमित रूप से पाठ करें. इसके अलावा आप अपने नाखूनों पर बादाम का तेल भी मल सकते हैं.
अगर आप जानना चाहते हैं कि नाखूनों का सफेद होना किस अनहोनी घटना का संकेत है तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









