MP Rajkumar Roat Slams Rajasthan Minister Madan Dilawar: राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के डीएएनए टेस्ट के बयान पर अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद और बीएपी नेता राजकुमार रोत ने कहा कि आज मैं डीएनए टेस्ट के लिए जयपुर आया हूं। मंत्री जी को मेरा डीएनए टेस्ट सबसे पहले कराना चाहिए। डीएनए टेस्ट में मेरा बाल, नाखून जो उन्हें लेना हो ले और मेरा डीएनए टेस्ट कराएं। न्यूज 24 से एक्सलूसिव बातचीत में सांसद रोत ने कहा कि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है कि ये देश और राज्य के बच्चों को क्या शिक्षा देंगे? उन्हें इस पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
मदन दिलावर ने आदिवासी नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने की बात पर बयान देते हुए कहा था कि उनके डीएनए की जांच करा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश तोड़ने की गतिविधियां की तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिलावर ने कहा कि यह तो पूर्वजों से पता चल जाएगा। उनके डीएनए की जांच करवा लेंगे। आइये जानते हैं बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने क्या कहा?