टीवी से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाकर तारीफें लूट रहीं मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीती रात एक्ट्रेस फिल्म की स्टारकास्ट के साथ पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुईं। इस दौरान उनका नया लुक सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने व्हाइट मिडी ड्रेस पहन रखी है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने बालों को बांधा हुआ है। उनका नया हेयर स्टाइल साधना कट से इंस्पायर्ड है, जिसके बाद नेटिजन्स मौनी रॉय को काफी ट्रोल कर रहे हैं।
नेटिजन्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल
मौनी रॉय का वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स एक्ट्रेस को काफी ट्रोल कर रहे हैं। इस यूजर ने लिखा, ‘नागिन सीरियल में कितनी अच्छी लगती थीं। सर्जरी के बाद सब सत्यानाश करवा लिया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई इतना अच्छा चेहरा होने के बाद भी बिगाड़ लेता है।’ हालांकि मौनी रॉय के फैंस उनके इस नए लुक की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया था, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स का कहना था कि मौनी रॉय ने सर्जरी करवाई है। हालांकि सर्जरी की खबरों पर एक्ट्रेस ने कभी रिएक्शन नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack के बाद Salman Khan ने UK टूर किया पोस्टपोन, क्या बोले फैंस?