TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

मुरादाबाद में ये क्‍या हो रहा है? पहले S.T. Hasan, फ‍िर रुच‍ि वीरा; अब फ‍िर से हसन, सपा हुई कन्‍फ्यूज

Moradabad SP Candidate Nomination: मुरादाबाद से सपा का प्रत्याशी कौन होगा, इसे लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई। आज नामांकन का आखिरी दिन है। बताया जाता है कि रुचि वीरा ने नामांकन करने से इनकार कर दिया है।

मुरादाबाद से रुचि वीरा ने नामांकन करने से किया इनकार, एस टी हसन लड़ेंगे चुनाव
S T Hasan Ruchi Veera Moradabad SP Candidate Nomination: यूपी की मुरादाबाद सीट पर सपा अपने प्रत्याशी को लेकर कन्फ्यूज है। अभी तक नहीं पता चल पा रहा कि सपा का अधिकृत प्रत्याशी कौन है। पहले सपा ने एस टी हसन को टिकट दिया। उन्होंने नामांकन भी कर लिया। बाद में, उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया गया। खबर आई कि रुचि वीरा को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, अब सूत्रों से खबर आ रही है कि एस टी हसन ही मुरादाबाद से चुनाव लड़ेंगे। रुचि ने नामांकन करने से इनकार कर दिया है। बताया जाता है कि रुचि वीरा का सपा कार्यकर्ता बाहरी होने के कारण विरोध कर रहे हैं। उन्होंने रुचि वीरा हाय हाय के नारे भी लगाए और उनके पुतले जलाए। कहा जाता है कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद एस टी हसन का टिकट काटा गया। हसन से आजम नाराज हैं।    


Topics:

---विज्ञापन---