---विज्ञापन---

Video: ‘जनता ने मेजें थपथपाने के लिए नहीं भेजा है…’, लोकसभा में हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला हुए गुस्सा

Om Birla angry in Lok Sabha: विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे पर आज हंगामा किया। इस पर स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसदों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा उन्होंने कहा कि ये आपके संस्कार नहीं है।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 24, 2025 14:39
Share :
स्पीकर ओम बिरला (Pic Credit-ANI)

Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसूत्र सत्र का आज चौथा दिन है। इस बीच विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा किया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के सांसदों ने वेल में तख्तियां लहराई और नारेबाजी की। इस पर स्पीकर ओम बिरला कांग्रेस के सांसदों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा उन्होंने कहा कि ये आपके संस्कार नहीं है।

स्पीकर ने कांग्रेस सांसद केके वेणुगोपाल को कोट करते हुए कहा कि आप वरिष्ठ हैं क्या आप अपनी पार्टी और पहली बार सांसद चुने गए नेताओं को ये सिखाओगे क्या? पूरा देश देख रहा है। किस तरह जनता के करोड़ों रुपये खराब हो रहे हैं। आपको लाखों लोगों ने यहां पर भेजा है ताकि आप उनकी आवाज उठा सके। आपको मेज बजाने के लिए यहां पर नहीं भेजा है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jul 24, 2025 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें