Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन चंडीगढ़ के खिलाफ भी जारी रहा. शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले. बंगाल ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में चंडीगढ़ को 6 विकेट से धूल चटाई. शमी अभी तक टूर्नामेंट में कुल 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अपने स्पेल के दौरान शमी ने एक ओवर मेडन भी फेंका.
ये भी पढ़ें: 310 के स्ट्राइक रेट से वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया गर्दा, मेघालय के खिलाफ खोला मोर्चा
शमी टूर्नामेंट में विकेट निकालने में तो सफल रहे हैं, लेकिन वह काफी महंगे साबित हो रहे हैं. चंडीगढ़ के खिलाफ भी शमी ने 9.2 ओवर के स्पेल में 69 रन खर्च किए. शमी ने विजय हजारे के ओपनिंग मुकाबले में ही विदर्भ के खिलाफ 10 ओवर के स्पेल में 65 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. बता दें कि शमी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2025 में खेला था. इसके बाद से शमी का टीम में कमबैक नहीं हो सका है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









