Mohammad Yousuf: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हैंडशेक विवाद से तिलमिलाए युसूफ ने पाकिस्तान के लाइव शो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को गाली दे डाली थी. सूर्या को अपशब्द कहने के बाद अब युसूफ ने एक बार फिर जहर उगला है. इस बार उन्होंने अपने विवादित बयान में इरफान पठान को लपेटा है.
ये भी पढ़ें:- ‘शोर मचाने दो, फर्क नहीं…’, No Handshake विवाद पर BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी, PAK को दिया करारा जवाब
युसूफ ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरा इरादा देश के लिए पैशन और लगन से खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी का अनादर करना नहीं था, लेकिन जब इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी को लेकर कहा था कि वह कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं तब इंडियन मीडिया ने क्यों इरफान पठान की तारीफ की थी? क्या गरिमा और सम्मान की बात करने वाले लोगों को पठान की बात को खारिज नहीं करना चाहिए था?” अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.