IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम दो सेशन तक भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी. मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों और बुमराह की यॉर्कर के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए.
Innings Break and that's Tea on Day 1 of the 1st Test.
Kuldeep Yadav picks up the final wicket as West Indies is all out for 162 runs.
Scorecard – https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/n8WmaUC1OJ---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
पहली पारी में मेहमान टीम सिर्फ 162 रन बनाकर ही ढेर हो गई. सिराज ने अपने करियर में महज दूसरी बार भारत की सरजमीं पर 4 विकेट चटकाए, जिसमें कैरेबियाई टीम के कप्तान रोस्टन चेज का विकेट भी शामिल रहा. रही-सही कसर बूम-बूम बुमराह ने अपने घातक स्पेल से पूरी की.
जस्सी ने तीन विकेट अपनी झोली में डाले. वहीं, कुलदीप यादव की फिरकी का जादू भी सिर चढ़कर बोला और उन्होंने 2 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन बनाए. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.