IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। कोलकाता में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि इंग्लैंड ये सीरीज 3-2 से अपने नाम कर रही है।
लेकिन इंग्लिश टीम को पहले ही मुकाबले में मात खानी पड़ी। वॉन की भविष्यवाणी कितनी सही होती है ये आने वाला समय बताएगा। दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम साल 2019 से घरेलू सरजमीं पर टी-20 सीरीज नहीं हारी है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘काश मैं ऑस्ट्रेलिया में होता…’, भारत की हार देख मोहम्मद शमी की आंखों से निकल रहे थे आंसू, कोच ने किया खुलासा