Maulana Arshad Madani on Waqf Bill: जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने रविवार को वक्फ बोर्ड संशोधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वक्फ बिल एक जरूरी मुद्दा है। हुकूमत जिन बैसाखियों से चल रही है, उन बिहार के सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को दावत देता हूं कि मुसलमानों के जज्बात इससे कितना जुड़े हैं, ये वो बंगलों में बैठकर नहीं समझ सकते।
केंद्र की सत्ता में भागीदार टीडीपी मुखिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं नायडू का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा कि टीडीपी के वाइस प्रेसिडेंट को नायडू साहब ने यहां भेजा है, वो यहां की बात उनको जाकर वहां बताएंगे।हम 15 दिसंबर को नायडू के क्षेत्र में 5 लाख मुस्लिमों को इकट्ठा करेंगे।