Manthan 2025 : नोएडा स्थित ISOMES के सभागार में मंथन 2025 कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में लक्ष्मीनगर से मौजूदा विधायक एवं बीजेपी उम्मीदवार अभय वर्मा, तुगलकाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार विरेंद्र बिधूड़ी और 2013 से मालवीनगर से विधायक और आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने शिरकत की। तीनों नेताओं ने सवालों के जवाब दिए। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
बीजेपी प्रत्याशी अभय वर्मा ने कहा कि फर्जी वोट मुद्दा नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी अपनी हार देखकर बहाना बना रही है। वोट बनाने और काटने का काम इलेक्शन कमीशन का है। इसके लिए कानून भी हैं। अगर कोई शिकायत है तो ECI के पास जाएं। उन्होंने प्रवेश वर्मा को लेकर कहा कि पैसा बांटना एक अलग चीज है। उनका बयान आया कि उनके पिता के नाम से एक संस्था है, जो गरीबों की मदद करती है। आज दिल्ली में मुद्दा- साफ पानी, साफ हवा है। सड़कें-नालियां टूटी हैं। उन्होंने कहा कि 5 साल तक क्षेत्र में रहकर जनता के लिए काम किया। 80 प्रतिशत घरों में आईजीएल पाइप लाइन पहुंचा। सीएम सड़क योजना से आजतक एक भी पैसा नहीं मिला।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोट का हुआ खेल : सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 13 हजार फर्जी वोट का खेल किया गया। भाजपा के खिलाफ की गई एक भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती है। 35 साल से बीजेपी एमसीडी में थी, पिछले 2 साल से आप है। बीजेपी ने सीएम सड़क योजना रुकवा दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का साथ दिया था। कांग्रेस यह फैसला नहीं कर पा रही है कि उसका दुश्मन कौन है? भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों के पास न एजेंडा है, न चेहरा है।
आप-बीजेपी ने दिल्ली को 30 साल पीछे कर दिया : विरेंद्र बिधूड़ी
कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र बिधूड़ी ने कहा कि आप-बीजेपी नई जनरेशन को भ्रमित कर रही थी। इन्होंने दिल्ली में कोई विकास नहीं किया। कांग्रेस की सरकार ने 15 सालों तक दिल्ली का विकास किया, जिसे लोग आज भी याद करते हैं। आप-बीजेपी ने दिल्ली को 30 साल पीछे कर दिया।