Kumbh August Rashifal 2025: मंगल, शनि और राहु तीनों ग्रहों का ही ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में इन तीनों ग्रहों की स्थिति अच्छी नहीं होती है तो उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त माह में मंगल ग्रह, शनि ग्रह और राहु ग्रह का कुंभ राशिवालों के ऊपर कुछ खास शुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा, जिस कारण उन्हें बार-बार रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। खासकर नौकरीपेशा जातकों के लिए 31 अगस्त 2025 तक का समय चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
मंगल ग्रह के कारण कार्यक्षेत्र में रुकावट व परेशानियां उत्पन्न होंगी। साथ ही दबाव महसूस होगा। ऐसे में जल्दबाजी में कोई काम न करें और न ही काम में किसी तरह की लापरवाही बरतें। मंगल के अलावा राहु और शनि ग्रह के शुभ अवस्था में न होने के कारण भी हर काम में देरी का सामना करना पड़ेगा। यदि आप कुंभ राशि के मासिक राशिफल के बारे में और जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: अगस्त नहीं सितंबर में मिलेगी इन 3 राशियों को सफलता, 3 बार होगा मंगल गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।