Tula Rashifal 2025: मंगल एक शुभ ग्रह है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के सेनापति का दर्जा प्राप्त है। जिन लोगों के ऊपर मंगल देव मेहरबान होते हैं, उन्हें जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है और आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहती है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 29 जुलाई 2025 तक तुला राशिवालों की कुंडली के 11वें भाव में मंगल रहेंगे, जिसके कारण उनकी आमदनी बढ़ेगी। किसी के पास पैसा अटका है तो वह मिल सकता है। इसके अलावा आय के नए स्रोत खुलने के भी योग हैं। जो लोग तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं या फील्ड वर्क करते हैं, उन्हें भी मंगल ग्रह से सीधा लाभ होगा। धीरे-धीरे पुराने निवेश से लाभ मिलना शुरू होगा।
मंगल के अलावा केतु की कृपा से भी जुलाई माह में तुला राशिवालों को लाभ होगा। बीमा, टैक्स रिफंड, बोनस और पुराना रुका हुआ पैसा केतु की कृपा से 31 जुलाई 2025 से पहले मिल सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि इस माह तुला राशिवालों को और किन-किन ग्रहों से लाभ होगा, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।