Kanya Rashifal 2025: मंगल और बुध, दोनों ही शुभ ग्रह हैं। इस वक्त इन दोनों शुभ ग्रह के योग से स्नेहा दृष्टि का निर्माण हो रहा है, जिससे सबसे ज्यादा कन्या राशिवालों को लाभ होने के योग हैं। राशि चक्र में कन्या को छठा स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी बुध देव हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, अगस्त माह में कन्या राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए सफलता के रास्ते खुलेंगे। आपके काम करने के तरीके और समझदारी की ऑफिस में प्रशंसा होगी। इसके अलावा अधिकारियों से आपके संबंध मजबूत रहेंगे। लेकिन इस महीने नौकरीपेशा जातकों को अपने विरोधियों से दूर रहना होगा। साथ ही किसी की बातों में आकर कोई बड़ा फैसला न लें, नहीं तो आप किसी बड़ी दिक्कत में फंस सकते हैं।
कारोबारियों के लिए भी ये महीना अच्छा रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के नए अवसर मिलेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि 31 अगस्त 2025 तक कन्या राशि के कारोबारियों को किन-किन चीजों को लेकर सावधान रहना होगा तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Shani Gochar: लग्जरी लाइफ जीने के लिए तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, अपने ही नक्षत्र के प्रथम पद में शनि ने किया गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।