Malti Chahar: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में बतौर वाइल्ड कॉर्ड एंट्री करने वाली मालती चाहर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. मालती ने अपने बचपन में पेरेंट्स के बिहेवियर को लेकर बात की है. इस दौरान मालती ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके माता-पिता उन्हें पीटते थे, जिससे उन्हें बेहद बुरा लगता था. सिद्धार्थ कानन से बातचीत में मालती चाहर ने इस बारे में खुलकर बात की है.
मालती चाहर ने बताया कि मेरे पेरेंट्स के बीच बहुत टेंशन थी और वो लगातार लड़ते रहते थे. भाई-बहनों में बड़े होने की वजह से उन्हें ये सब देखना पड़ता था. मेरे भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, जिससे वो इन सबसे दूर रहता था. कई बार मेरी मां पापा से झगड़ा करने पर मुझे मारती थीं और कभी-कभी पापा भी यही करते थे. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









