Maharashtra Exit Poll 2024 : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 5 चरणों में वोटिंग हुई। अब देशवासियों को 4 जून का इंतजार है, जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए। News24 टुडेज चाणक्या के एनालिसिस के अनुसार, महाराष्ट्र में एनडीए को 33-38 सीटें और इंडिया गठबंधन को 15-20 सीटें मिल सकती हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी ने दावा कि महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से मराठा समाज नाराज है। कई गांवों में भाजपाइयों के लिए नो एंट्री के बोर्ड लगे थे। राज्य से कई कंपनियां गुजरात चली गईं। लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने इन मुद्दों को खूब उठाया। ऐसे में महाराष्ट्र में एग्जिट पोल से उलट नतीजे सामने आ सकते हैं।
---विज्ञापन---
क्या Maharashtra में गलत साबित होंगे Exit Poll के आंकड़े? देखें स्पेशल रिपोर्ट
Election Exit Poll 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल ने एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया है। कइयों ने तो 400 सीटों का आंकड़ा भी पार कर दिया। अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होंगे?
---विज्ञापन---
First published on: Jun 03, 2024 10:09 AM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें