Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में आज नाम वापसी का आखिरी दिन है। इस बीच बागियों को लेकर बीजेपी और एमवीए रणनीति बनाने में जुटे है। बीजेपी में गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर नेताओं की एक टोली बागियों को मनाने में जुटी है। बीजेपी के करीब 35 सीटों पर बागी नेता मुश्किल बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एमवीए में 14 सीटों पर बागी नेता नामांकन कर चुके हैं। हालांकि अभी तक किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया है।
वहीं शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बागी नेताओं को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अगर बागी नेताओं ने नामांकन वापस नहीं लिया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने सभी बागियों से बात की है। हम सभी लोग एमवीए के तौर पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं चुनाव आयोग द्वारा डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाने जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि एमवीए के बागियों पर उद्धव की इस अपील का क्या असर होगा?