Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल बुधवार को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी। प्रदेश के 9.70 करोड़ मतदाता 288 विधानसभा सीटों पर शाम को 6 बजे तक वोटिंग कर सकेंगे। पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच चुकी हैं। वहीं, वोटिंग से पहले गंभीर आरोप बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगे हैं। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ नालासोपारा इलाके के एक होटल के बाहर आ डटे। आरोप लगाया कि विनोद तावड़े वोटर्स को रिझाने के लिए पैसे बांट रहे हैं।
होटल के बाहर काफी देर तक हंगामा हुआ। इस मामले में अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक वीडियो में भगवा पोशाक पहने नेता को साफ देखा जा सकता है। उनको जो जानकारी मिली है, नेता को ईस्ट इलाके में पकड़ा गया है। श्रीनेत ने और क्या कहा? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…