Video: महाकुंभ 2025 का पहला स्नान 13 जनवरी को होगा। अभी से प्रयागराज में साधू संतों के अखाड़े पहुंचने शुरू हो गए हैं। जब भी साधु संतों की बात की जाती है तो उनकी केवल साधारण सी एक छवि सामने आती है। लेकिन इस बार महाकुंभ में एक अनोखा साधु समुदाय आया है। इस समुदाय के कपड़े बाकी साधुओं से बिल्कुल अलग है, जिसकी वजह से काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, हम जिन साधुओं की बात कर रहे वह जंगम साधु हैं।
इन साधुओं के सिर पर पगड़ी, गेरुआ लुंगी-कुर्ता और पगड़ी पर गुलदान में मोर पंखों का गुच्छा लगा है, जो इनको बाकियों से अलग दिखा रहा है। आपको बता दें कि इस तरह की वेशभूषा उनके पारंपरिक परिधान का हिस्सा है। इस वीडियो में जंगम साधु कौन होते हैं विस्तार से जानिए।
ये भी देखें: Milkipur Byelection से पहले हो गया खेल, अखिलेश इस रणनीति से BJP को करेगी पस्त