Lucky Rudraksha As Per Zodiac Signs: रुद्राक्ष कोई साधारण बीज नहीं है, बल्कि इसे शिव जी का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति देवों के देव महादेव के आंसू से हुई थी. यदि कोई व्यक्ति अपने गले या हाथ में रुद्राक्ष को धारण करता है तो ये उसकी रक्षा करता है. व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा से बचा रहता है. इसके अलावा भगवान शिव की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिनके आशीर्वाद से बड़े से बड़े संकट से बचा जा सकता है. हालांकि, रुद्राक्ष कई प्रकार के होते हैं, जिन सभी का अपना महत्व है. यदि कोई अपनी राशि के अनुसार रुद्राक्ष को धारण करता है तो उसे लाभ जरूर होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए 14 मुखी या 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है, जबकि वृषभ राशि वालों को 6 मुखी, 10 मुखी या 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. 13 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से सुख, अच्छी सेहत और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. अन्य राशियों के लिए कौन-कौन से रुद्राक्ष धारण करने शुभ रहेंगे, ये जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी बेचते हो अपने बाल? क्यों नहीं करना चाहिए ऐसा, ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं नुकसान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









