Lok Sabha Speaker Election 2024 : देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई और पीएम मोदी ने सत्ता की कमान संभाल ली। अब मोदी 3.0 का पहला संसद सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है। इससे पहले लोकसभा स्पीकर पद को लेकर एनडीए के सहयोगी दल आमने सामने आ गए। आइए वीडियो के जरिए समझते हैं कि क्या है पूरा माजरा?
इस बार विपक्ष आक्रामण मूड में है और वह संसद सत्र में एनडीए के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। विपक्ष ने पहले ही कह दिया है कि अगर डिप्टी स्पीकर पद NDA के सहयोगी दलों को नहीं मिला तो उनकी ओर से उम्मीदवार उतारा जाएगा। इसे लेकर टीडीपी ने सरकार के सामने अपनी शर्त रख दी है। मोदी सरकार चाहती है कि लोकसभा स्पीकर बीजेपी का कोई नेता बने और डिप्टी स्पीकर सहयोगी दल से हो। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को चुनाव होगा। लोकसभा का नंबर गेम क्या है, क्या स्पीकर पद पर भाजपा और टीडीपी के बीच टकराव हो सकती है, क्या विपक्ष का डिप्टी स्पीकर पद पक्का है, स्पीकर के चुनाव कैसे होते हैं और स्पीकर कितना ताकतवर होता है? सभी सवालों के जवाब सिर्फ 5 पॉइंट में समझें।