Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है। अगली सुनवाई तक वे जेल में ही रहेंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में उनके जेल जाने से पार्टी की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। जेल जाने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने न्यूज24 के साथ विशेष बातचीत में कई मामलों पर बात की। राजीव रंजन के साथ उन्होंने चुनाव में उठे मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की। अगर 6 महीने जेल में रहना पड़ा तो क्या चुनाव पर असर पड़ेगा? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि हम सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। जब उनसे पूछा गया था कि 75 साल बाद रिटायर होने का रूल का बीजेपी के संविधान में लिखा है? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने रूल बनाया। जिसके तहत आडवाणी को हटाया गया। मुरली मनोहर जोशी को हटाया गया।
राजीव रंजन ने बीच में टोकते हुए जब पूछा कि 75 साल वालों को पीछे चुनाव में बीजेपी ने टिकट दिया। इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मोटे तौर पर कई लोगों के टिकट काटे गए। पीएम मोदी या तो सामने आकर इसका खंडन करें। बताएं कि क्या ये रूल सिर्फ आडवाणी के लिए बनाया गया? केजरीवाल ने दूसरे मुद्दों को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने लोगों के बीच कहा कि आम आदमी पार्टी के 3 राज्यसभा सांसद गायब थे। क्या बीजेपी ने इस आधार पर लोगों से समर्थन मांगा? अधिक जानकारी के लिए देखिए ये रिपोर्ट…