---विज्ञापन---

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस की लिस्ट में निकली दूसरी पीढ़ी की आर्मी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें परिवारवाद की झलक साफ देखी जा सकती है। इस लिस्ट में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं से जुड़े करीबियों के नाम शामिल हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 13, 2024 14:50
Share :

Lok Sabha Elections 2024: देश में जल्द ही आम चुनावों का आगाज होने वाला है। चुनावी सरगर्मी (Lok Sabha Elections 2024) के बीच कांग्रेस पार्टी ने उम्मदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसे लेकर जनता में खलबली मच गई है। इस लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं, जिन्हें लेकर परिवारवाद पर बहस तेज होने लगी है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गईल कैंडिडेट्स की लिस्ट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का नाम शामिल है। तो वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को भी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। खबरों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एक्टिव पॉलिटिक्स का हिस्सा रहते हुए अपने बेटों को राजनीति में पहचान दिलाना चाहते हैं। कांग्रेस के इस कदम के बाद विपक्षी दलों को एक बार फिर से पार्टी पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधने का मौका मिल गया है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 13, 2024 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें