लोकसभा चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान आगामी 1 जून को होना है। इसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 1 जून को कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा जिसमें मतदाता 904 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट से लेकर बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की डायमंड हार्बर सीट तक कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।
पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो सातवें चरण की इन 57 सीटों पर तब भाजपा का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था। 27 लोकसभा सीटों पर उसने अपने बूते जीत हासिल की थी। वहीं, एनडीए ने 32 सीटें अपने नाम की थीं। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन के खाते में केवल 9 सीटें आ पाई थीं। इस बार तीसरे चरण का समीकरण कैसा हो सकता है समझिए News24 के खास कार्यक्रम The Inside Story में।