Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम और पवन खेड़ा भी मंच पर मौजूद रहे।
घोषणा पत्र के साथ कांग्रेस पार्टी ने ‘हाथ बदलेगा हालात’ का नारा दिया है। आम चुनाव का घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव वीडियो भी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा- ‘2024 के लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र आ चुका है। हाथ बदलेगा हालात।’ इस घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने पांच न्याय और पच्चीस गारंटी देने का वादा किया है। इन सभी न्याय और गारंटी का जिक्र कांग्रेस पार्टी के 48 पेजों के घोषणा पत्र में देखने को मिल सकता है।