BJP Candidate List For Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में 195 उम्मीदवारों को टिकट मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि भाजपा अपने कैंडिडेट को कैसे चुनती है?
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 195 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल हो गई है। इसके बाद पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस बार कई सांसदों का टिकट कटा गया तो कई नए चेहरों को मौका भी मिला है। उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में नमो एप से फीडबैक लिए गए, जिसमें जनता से पूछा गया कि आप अपने इलाके के दो-तीन नेताओं के नाम बताए। सांसदों से कार्यों की रिपोर्ट मांगी गई। संसदीय इलाकों में सर्वे कराया गया। भाजपा ने इस तरह से उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की। आइए वीडियो में विस्तार से समझते हैं।