Lok Sabha Election 2024 : देश में अब लोकसभा चुनाव में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत सपा और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इस बीच एआईएमआईएम ने यूपी में लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने की घोषणा कर इंडिया गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
2022 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से 95 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़े थे। इस दौरान ओवैसी ने अपने प्रत्याशियों के लिए रैली भी की थी। हालांकि, ओवैसी के सभी प्रत्याशी हार गए थे। इस बार भी असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का फैसला लिया है। एआईएमआईएम 25 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार सकती है। सपा और एआईएमआईएम का वोट बैंक मुस्लिम है। ऐसे में एआईएमआईएम के आने से सपा के वोट कट सकते हैं। हालांकि, आजमगढ़ के एक शख्स ने अलग ही दावा किया। उसने कहा कि एआईएमआईएम कितनी भी कोशिश कर ले, उसके प्रत्याशी को 1000-1500 से ज्यादा वोट नहीं मिलेंगे। आइए वीडियो में देखें शख्स ने और क्या-क्या कहा।