Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा होने वाली है। इससे पहले दलबदल का सिलसिला चालू है। बीजेपी के सांसद समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। 9 मार्च को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से बीजेपी सांसद कुनार हेम्ब्रम ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी के संपर्क में नही हूं, मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं।
बीजेपी में असहज था
10 मार्च को हरियाणा से बीजेपी पार्टी से लोकसभा सदस्य बृजेन्द्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है। बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं और उनके परिवार का कांग्रेस से नाता रहा है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजुदगी में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की। कांग्रेस में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी में असहज था। किसान, भारतीय पहलवान समेत कई मुद्दों पर मेरी सोच बीजेपी विचाराधारा से अलग थी। बता दें 2 मार्च को बीजेपी ने लोकसभा पर अपने 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है।