कुणाल कामरा पर हुए विवाद को लेकर महाराष्ट्र में सियासी तूफान आ गया है। सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। कुणाल कामरा ने माफी मांगने से मना कर दिया, जिसके बाद शिवसेना के कई नेताओं ने उन्हें खुलेआम धमकाना शुरू कर दिया है। कुणाल कामरा के विवादित वीडियो पर कई लोग फ्रीडम ऑफ स्पीच पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन का कहना है कि किसी भी देश का विकास चौतरफा होता है, जहां आलोचना करने वालों का भी स्वागत किया जाता है। अगर कोई शख्स आपके खिलाफ बोलता है और आप उसको सम्मान देते हैं, तो इसका मतलब देश में लोकतंत्र है। खासकर कॉमेडी, कार्टून और मिमिक्री की बात करें तो यह हमेशा से पॉलिटिकल सटायर रहा है। कई राजनीतिक बयानों को लेकर मिमिक्री होती रही है। अब सोशल मीडिया का दौर है, तो हर छोटी-बड़े कार्यक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। नागपुर हिंसा के बाद कुणाल कामरा का मामला महाराष्ट्र में चर्चा का विषय बन गया है। हर नेता उस पर बयान दे रहा है। देखें पूरा वीडियो…