IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत की ओर से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। राहुल ने शतकीय पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत भी अर्धशतक बनाकर आउट हुए। राहुल ने 177 गेंदों में 100 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत ने 112 गेंदों में 74 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ धागा खोल दिया। तीसरे दिन दोनों खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया।
राहुल और पंत ने मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई थी। राहुल लॉर्ड्स के मैदान पर 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। इसके अलावा राहुल ने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना चौथा शतक भी जमाया और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।