Kisan Andolan Farmers Protest Shambu Border: दिल्ली बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच शाम 5 बजे बैठक होगी। सभी किसानों को इस बैठक का इंतजार है। शंभू बॉर्डर पर भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर बैठक में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे दिल्ली की ओर कूच करेंगे, बॉर्डर को क्रॉस करेंगे, भले ही उनकी जान चली जाए। दिल्ली से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। किसानों ने 12 से 4 बजे तक पंजाब में रेल ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है।
---विज्ञापन---