Kia Seltos: करीब 6 साल बाद 10 दिसंबर को भारत में सेकंड जनरेशन Kia Seltos का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. कंपनी ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV को बिल्कुल नए लुक में पेश किया. हालांकि इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2026 में की जाएगी. इसी दौरान Kia ने पुष्टि कर दी है कि भारत में बिकने वाली Seltos को हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने वाला है. Kia इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने News24 को बताया, हमारी दिशा बिल्कुल साफ है हम Seltos में हाइब्रिड वर्जन पेश करने जा रहे हैं.
---विज्ञापन---









