Katrina Kaif Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछले दिनों ही प्रयागराज के महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंची थीं। अब एक्ट्रेस बर्फीली पहाड़ियों में एन्जॉय करती हुई नजर आई हैं। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्हें स्विमिंग पूल में चिल करते हुए देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने बर्फीली पहाड़ियों की एक झलक दिखाई है।
एक्ट्रेस को कर रहे ट्रोल
कैटरीना कैफ ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘वह समय फिर से आया, इस जगह की अद्भुत शांति और खूबसूरती मुझे हमेशा से हैरान करती है। झील में बर्फ पिघलने की आवाज के साथ बर्फ से ढके पहाड़ की सैर.. टाइम असल में रुक जाता है। मुझे स्पष्टता के कुछ पल मिलते हैं जो कभी-कभी जादुई हो सकते हैं।’ हालांकि इस पोस्ट के वायरल होते ही कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि महाकुंभ से लौटते ही एक्ट्रेस स्विमिंग पूल में पहुंच गई हैं।