NakulNath May Join BJP: कांग्रेस के दिग्ग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने पर ब्रेक लग गया है। लेकिन अभी उनके बेटे और मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ पर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, सोमवार को उस समय कमलनाथ के बीजेपी में जाने वाली खबरों पर विराम लगा जब कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ से मुलाकात की और बाहर आकर कमलनाथ के बीजेपी में जाने संबंधी बातों को पूरी तरह निराधार बताया।
मीडिया की बनाई गई बातें
सज्जन सिंह के बयान को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मध्यप्रदेश की राजनीति में वह कमलनाथ और उनके परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। सज्जन सिंह ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस के लिए 29 सीटों पर जातिगत विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने बीते शनिवार को इसलिए अपने बीजेपी में जाने संबंधी खबरों का खंडन नहीं किया क्योंकि यह सब मीडिया की ही बनाई गई बातें हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस का कल शक्ति प्रदर्शन
सज्जन सिंह ने नकुलनाथ के भी कांग्रेस की टिकट पर छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। लेकिन पेंच यहां फंसा हुआ है कि कल (20 फरवरी) मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी लोकसभा सांसद, विधायक समेत कार्यकर्ताओं को पहुंचना है। जबकि कमलनाथ और नकुलनाथ फिलहाल दिल्ली में हैं। इतना ही नहीं उनके समर्थन मेंआधा दर्जन विधायकों ने भी दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस का यह शक्ति प्रदर्शन कितना सफल होगा, यह कल देखने वाली बात होगी। अटकलों का बाजार गर्म है कि नकुलनाथ अपने समर्थन वाले विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।