---विज्ञापन---

कैसरगंज पर फंस गया बृजभूषण का पेंच, BJP सांसद का मीडिया पर फूटा गुस्सा

UP lok sabha election 2024: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह टिकट मिलने में देरी के सवाल पर मीडिया पर भड़क गए। महिला पहलवानों से हुए विवाद के बाद राजनीतिक गलियारों में उनका टिकट कटने की अटकलें तेज हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 23, 2024 22:49
Share :
बृजभूषण शरण सिंह

UP lok sabha election 2024: उत्तर प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। यहां बीजेपी ने अभी तक कैसरगंज लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस बीच कैसरगंज से वर्तमान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह टिकट मिलने में देरी के सवाल पर मीडिया पर भड़क गए। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि टिकट की चिंता मेरी है, आप लोगों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आरोप लगाते हुए सांसद ने आगे कहा कि मेरा टिकट सिर्फ मीडिया के लोगों की वजह से ही घोषित नहीं हो रहा है।

कई बीजेपी नेताओं के नामों पर चर्चा

बता दें बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के आरोपों के बाद राजनीतिक गलियारों में उनका टिकट कटने की अटकलें तेज हैं। जानकारी के अनुसार कैसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह के अलावा मोटिवेशनल गुरु अवध ओझा, बृज भषण के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण, विधायक अजय कुमार सिंह और प्रेम नारायण पांडेय को नाम चर्चा में चल रहा है। ये भी अफवाह हैं कि टिकट बंटवारे में अगर बीजेपी ने बृजभूषण की बात नहीं सुनी तो वे चुनावी मैदान में बने रहने के अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं। बता दें दूसरे चरण में 26 अप्रैल को यूपी की आठ सीटों पर मतदान है

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Apr 23, 2024 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें