Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 17 दिसंबर 2024, मंगलवार का दिन बेहद खास है। आज सुबह 10 बजकर 56 मिनट तक पौष कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है, जिसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ होगा। पुनर्वसु नक्षत्र आज देर रात 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा, जिसके बाद से पुष्य नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इसके अलावा आज त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।
इसके अलावा आज राहु और बृहस्पति ग्रह के कारण कुछ लोगों को परेशानियों का सामना करना पडे़गा। यदि उन्होंने अपने गुस्से पर काबू रखने का प्रयास नहीं किया, तो उनका ऑफिस में सहकर्मियों से झगड़ा हो सकता है। इसके अलावा धन हानि होने की भी संभावना है। यदि आप भी जानना चाहते हैं आज का दिन आपका कैसा रहेगा, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: शनि-शुक्र समेत 4 ग्रह 2025 में चलेंगे उल्टी चाल; 3 राशियों को होगा फायदा, बढ़ेगी धन-संपत्ति!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।