Kaalchakra News 24 Today: “मोबाइल फोन” के बारे में आप क्या कहेंगे? शायद ये आपकी जिदंगी में भी अहम भूमिका निभाता होगा। आपके भी कई सारे काम फोन के बिना अधूरे रह जाते होंगे? या कहें कि आपके लिए भी फोन इतना जरूरी हो चुका है कि इसके बिना मिनटों की दूरी भी पसंद नहीं करते हैं? अगर ऐसा है तो बता दें कि इससे सिर्फ सेहत पर असर नहीं पड़ता है। धार्मिक शास्त्र के हिसाब से भाग्य और भविष्य पर भी मोबाइल फोन असर डाल सकता है। पंडित सुरेश पांडेय ने मोबाइल फोन से संबंधित कई जानकारी दी है जिसका असर व्यक्ति पर खास पड़ता है और आर्थिक नुकसान होने की संभावना भी बनी रहती है।
स्मार्टफोन के चार्जर को किस दिशा में लगाना चाहिए? फोन किसी को गिफ्ट करना चाहिए या नहीं? फोन को घर में कहां रखना चाहिए? कहां फोन को साथ में लेकर नहीं जाना चाहिए? मोबाइल फोन का चोरी हो जाना आपके ग्रहों के लिए शुभ है या नहीं? मोबाइल फोन से जुड़ी दिलचस्प जानकारी पंडित सुरेश पांडेय द्वारा दी जा रही है। इसके बारे में आप वीडियो के माध्यम से जानते हैं।
ये भी पढ़ें- साल 2025 में शनि-राहु 3 राशियों पर होंगे मेहरबान, बदलेगी किस्मत; होगी कामकाज में तरक्की!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।