Kaalchakra News 24: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कमजोर ग्रहों को मजबूत करने के खास उपाय बताए जाते हैं। अगर किसी व्यक्ति में कोई ग्रह कमजोर होता है तो उसे ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है और तरक्की में रुकावट आ रही है तो आप कुछ उपाय को अपनाकर कमजोर बुध ग्रह को मजबूत कर सकते हैं। ज्ञान, बुद्धि, संचार और व्यापार के कारक ग्रह बुध को मजबूत करने के लिए पंडित सुरेश पांडेय ने पारद की चीजों के बारे में बताया है।
पारद की चीजों से सिर्फ बुध ग्रह को मजबूत नहीं किया जा सकता है, आप मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भी पारद की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बुध ग्रह का धातु पारद का इस्तेमाल कई उपाय को करने के लिए किया जाता है। धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पारद की चीजों को घर-दुकान या पर्स में रख सकते हैं। सभी राशियों के लोग पारद का इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो के माध्यम से जानते हैं कि पारद से कैसे धनवान बना जा सकता है? जेब, घर, दुकान आदि में पारद की किस चीज को रखने से मां लक्ष्मी की खास कृपा मिल सकती है?
ये भी पढ़ें- Shani Gochar: न्याय के देवता शनि चमकाएंगे 3 राशियों की किस्मत, अप्रैल में करेंगे स्वयं के नक्षत्र में प्रवेश
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।