---विज्ञापन---

जस्टिस वर्मा केस में अब आगे क्या होगा? Video से समझें पूरा मामला

Justice Yashwant Verma case: जस्टिस यशवंत वर्मा ने महाभियोग की प्रक्रिया को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई इन हाउस कमेटी पर भी सवाल उठाए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी | Updated: Jul 19, 2025 14:31
Share :
जस्टिस यशवंत वर्मा (Pic Credit- ANI)

Justice Verma impeachment: जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में एक ओर सरकार महाभियोग का प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर जज यशवंत वर्मा ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में जज वर्मा ने इन हाउस कमेटी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सीजेआई के पास इन हाउस कमेटी को गठित करने का अधिकार नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि घर के बाहरी हिस्से में नकदी कब, कैसे और किसने रखी? कितनी नकदी रखी गई थी? आग लगने का कारण क्या था?

ऐसे में जज वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके महाभियोग की सिफारिश रद्द करने का अनुरोध किया। जस्टिस वर्मा ने तर्क दिया कि समिति की रिपोर्ट अनुमान पर आधारित है। जांच समिति ने यह तय नहीं किया नकदी किसकी है? वीडियो के जरिए समझें पूरा मामला…

---विज्ञापन---

First published on: Jul 19, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें