Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने नतीजे आने के बाद रविवार को अलग-अलग बैठकें की थीं। इसके बाद इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक सीएम आवास पर हुई, जिसमें हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। सूत्रों के मुताबिक अब मंत्रिमंडल का फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बार झारखंड मंत्रिमंडल में सीएम सोरेन समेत झामुमो (JMM) के 6 चेहरे शामिल किए जाएंगे।
राजद और माले की ओर से भी एक-एक मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, कांग्रेस के कोटे से चार मंत्रियों को सरकार में शामिल किया जा सकता है। हालांकि सूत्रों से पता लगा है कि अभी माले ने मंत्री पद की डिमांड नहीं की है। मंत्रियों की लिस्ट में किस-किस विधायक का नाम है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…