Chandrama Par Shani Ki Drishti Effect: चंद्रमा और शनि दोनों ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में देवताओं का स्थान भी प्राप्त है. चंद्रमा जहां मन को शांति प्रदान करते हैं, वहीं शनि महाराज लोगों को उनके कर्मों का फल देते हैं. वैसे तो चंद्रमा और शनि की चाल की गति एक-दूसरे से बहुत अलग है, लेकिन कई बार स्थिति ऐसी बन जाती है कि चंद्रमा की शनि पर दृष्टि व शनि की चंद्रमा पर दृष्टि पड़ती है.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि चंद्रमा पर शनि की तीसरी, सातवीं और दसवीं दृष्टि पड़ना अशुभ होता है. इससे विष योग बनता है, जिस कारण व्यक्ति को मानसिक परेशानियां होती हैं. हर समय मन में डर बना रहता है कि कुछ गलत न हो जाए. इसके अलावा शनि और चंद्रमा का साथ आना भी शुभ नहीं होता है.
हालंकि, कुछ उपायों को करके शनि और चंद्रमा के इस अशुभ संयोग से बचा जा सकता है. उपायों के बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Magh Month 2026 Rashifal: इन 3 राशियों के लिए शुभ रहेगा माघ माह, शुक्र-सूर्य और मंगल-बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









