Israel Hamas War: मिडिल ईस्ट में इजराइल और हमास के बीच 15 महीनों से भीषण जंग चल रही है। दोनों के बीच सीजफायर को लेकर भी बातचीत हुई थी, लेकिन बात अटक गई है। इजराइल लगातार गाजा में हवाई हमलों को अंजाम दे रहा है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम के समझौते को मंजूरी देने के लिए कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा था कि यह समझौता 19 जनवरी से लागू हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक नेतन्याहू ने हमास पर समझौते की शर्तों से पीछे हटने के आरोप लगाए हैं।
बुधवार को इजराइली हमलों में 46 लोगों की जान गई थी। सूत्रों के मुताबिक एक इमारत गिरने से लगभग 20 लोगों की मौत हुई। इस डील को लेकर नेतन्याहू का इजराइल में ही विरोध होने लगा था। अब नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि जब तक इजराइल की सिक्योरिटी कैबिनेट फैसले को अप्रूवल नहीं दे देती, तब तक संघर्ष विराम नहीं होगा। पूरा मामला क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं? देखते हैं ये खास रिपोर्ट…