Video: दुनिया इस वक्त युद्ध मोर्चों पर है। एक ओर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की समाप्ति नहीं हो रही है, तो दूसरी तरफ इजरायल और हमास के बीच भी जंग जारी है। युद्ध दो देशों के बीच हो रहा है लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इजरायल और गाजा से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है, जो युद्ध को समाप्त करने से संबंधित है। बता दें कि सोमवार को हमास ने अरब देशों की मध्यस्थता से जारी किए गए युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। मगर अब अंतिम फैसला इजरायल का ही होगा। हालांकि, इजरायल की स्थिति आज भी पहले जैसी ही बनी हुई है।
बता दें कि इजरायल और हमास की इस जंग मे अब तक 62,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं और करीब 4 लाख लोग बेघर हो गए हैं। हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखें न्यूज24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें- Video: ‘हम इलेक्शन कमीशन के प्रवक्ता नहीं हैं’, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्ष से ऐसा क्यों कहा?