Israel Iran War: इजराइल चुन-चुनकर अपने दुश्मनों को खत्म करता जा रहा है। उसने हाल ही में हिजबुल्लाह और हमास चीफ को मार गिराया। हालांकि ईरान की ओर से हमला किए जाने के बाद भी इजराइल चुप है। वह जवाबी हमला नहीं कर रहा है। इजराइल की इस शांति के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि वह ईरान को जवाब नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ें: 10 साल के बेटे को लेटर लिखता था हमास चीफ याह्या सिनवार, मासूम ने पूछा ये सवाल
दरअसल, कहा जा रहा है कि इजराइल के हमले में देरी की वजह इजराइल और बाइडेन प्रशासन के बीच बातचीत है। अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल पहुंचना और यहूदी छुट्टियां भी इस वजह में शामिल है। इस मामले में अमेरिकी चुनाव भी अहम फैक्टर माना जा रहा है। पिछले हफ्ते ईरान पर हमले का एक खुफिया दस्तावेज भी लीक हुआ था। इन्हीं सभी वजहों के चलते इस हमले में देरी मानी जा रही है।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा! क्यों बढ़ी कनाडा PM की मुश्किलें? अपनी पार्टी के नेता ही हुए खिलाफ