IPL 2026 Retention List: आईपीएल 2026 से पहले रिटेन और रिलीज खिलाड़ियो को लेकर चर्चा जारी है. आईपीएल के 20वें सीजन के लिए दिसंबर के महीने में ऑक्शन होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी 15 या 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी. इससे पहले सभी 10 टीमों को शनिवार, 15 नवंबर तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है. नए सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, RCB और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु समेत सभी टीमें बड़े फेरबदल करने की तैयारी में है. तो चलिए जानते हैं सभी टीमें किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर सकती हैं.
सबसे पहले बात करते हैं पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की, जो 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्याकुमार यादव और जेसन बोल्ट का नाम शामिल है. वहीं, आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) विराट कोहली, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड को रिटेन कर सकती है. वहीं, आईपीएल 2025 की उपविजेता टीम पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रभसिमरन और मार्कस स्टोनिस को रिटेन कर सकती है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, नूर अहमद और मथिसा पथिराना को रिटेन कर सकती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









