IPL 2026, Chennai Super Kings: आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. सबके मन में यही सवाल है कि क्या 44 साल के एमएस धोनी आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे या नहीं? इस पर अब चेन्नई टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कन्फर्म किया है कि धोनी अगले सीजन में भी CSK के लिए खेलते नजर आएंगे. यानी धोनी अभी आईपीएल से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. इसके साथ ही संजू सैमसन को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सीईओ ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स और CSK के बीच संजू को लेकर ट्रेड की बातचीत जारी है. बताया जा रहा है कि इसके लिए राजस्थान के किसी बड़े खिलाड़ी को ट्रेड में शामिल किया जा सकता है.
विश्वनाथन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “यह बिल्कुल सही बात है. एमएस ने हमें जानकारी दी है कि वह अगले सीजन भी उपलब्ध रहेंगे. धोनी सिर्फ खेलेंगे ही नहीं, बल्कि टीम की प्लानिंग का भी हिस्सा रहेंगे. बताया जा रहा है कि 10 या 11 नवंबर को कासी विश्वनाथन, धोनी, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के बीच एक अहम मीटिंग हो सकती है. इसी मीटिंग के बाद संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स सिर्फ CSK ही नहीं, बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों से भी बातचीत कर रही है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.









