IPL 2026: पिछले 4 सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी संभाल रहे संजू सैमसन अब ट्रेड के जरिए 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ चुके हैं. जब से चेन्नई सुपर किंग्स और संजू सैमसन को जोड़कर खबरें आ रही थी, तभी से ही कहा जा रहा था कि वो महेंद्र सिंह धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें फ्रेंचाइजी का नया कप्तान बनाए जाने की भी रिपोर्ट्स आ रही थी. सैमसन के जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने क्या उन्हें धोखा दे दिया है.
क्या संजू सैमसन को मिला धोखा?
नवंबर 15 को सभी फ्रेंचाइजियों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. जिसमें संजू सैमसन का नाम भी नजर आ रहा है. हालांकि इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे बड़े सवाल का भी जवाब दे दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ ही आईपीएल 2026 में फ्रेंचाइजी के कप्तान रहने वाले हैं. ऐसे में संजू सैमसन सिर्फ बतौर प्लेयर मैदान पर उतरेंगे. राजस्थान की कप्तानी छोड़ने वाले संजू को चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ बतौर खिलाड़ी अपने साथ जोड़ा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: रचिन-पथिराना सहित 12 खिलाड़ियों को CSK ने दिखाया बाहर का रास्ता, 43.4 करोड़ का हुआ पर्स
इस विषय में और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद गौतम गंभीर हुए जमकर ट्रोल, फैंस भारतीय कोच पर बुरी तरह से भड़के









